जानिए: कैसे अपने माता-पिता का सम्मान करें

अगर सचमुच आप अपने माता-पिता (parents) को सम्मान देना चाहते है तो इन बातों को जरुर पढ़िए और अपनाइए| हमारे लिए हमारे माता-पिता कितना कुछ करते है इसको हम शब्दों में ब्यान नहीं कर सकते, इसलिए ये हमारा फर्ज है कि हम भी उनके लिए कुछ करें:




1. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ
2. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें
3. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें
4. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें
5. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो
6. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें
7. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो
8. उनकी राय स्वीकारें
9. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों
10. उन्हें सम्मान के साथ देखें
11.हमेशा उनकी प्रशंसा करें
12. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें
13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें
14. उनके साथ तमीज़ से बैठें
15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें
16. उनकी बात काटने से बचें
17. उनकी उम्र का सम्मान करें
18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें
21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें
23. उनसे पहले खाने से बचें
24. उन्हें घूरें नहीं
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें
30. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो

अगर आपको ये बातें अच्छी लगी तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और लोग भी इन बातों को जानकर अपने माता-पिता को सम्मान दें| अगर सचमुच माता-पिता का सम्मान करते है तो इसे शेयर जरुर करें

Contributor
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *